संभावित बाढ़ को देखते हुए उपायुक्त ने किया दियरा क्षेत्र का भ्रमण, पशुओं की...
साहिबगंज : उपायुक्त हेमंत सती ने संभावित बाढ़ को देखते हुए रामपुर दियारा क्षेत्रों में पड़ने वाले गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने दियारा क्षेत्रों में ग्रामीणों से बातचीत की। साथ ही उन्होंने सभी ग्रामीणों से बाढ़ के समय तैयारी के लिए आश्वस्त किया।
ग्रामीणों ने बाढ़ से होने वाली समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होते हुए उनकी सभी समस्याओं के निपटारे के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनके पशुओं की सुरक्षा के लिए भी जिला प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की जाएगी। पशुओं के लिए चारे, दवा इत्यादि की व्यवस्था भी की जाएगी। मौके पर अंचलाधिकारी, साहिबगंज रामबालक कुमार एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "संभावित बाढ़ को देखते हुए उपायुक्त ने किया दियरा क्षेत्र का भ्रमण, पशुओं की..."
إرسال تعليق