साहिबगंज में ईडी की बड़ी कार्रवाई: बबलू कबाड़ी के ठिकानों पर रेड, जिले में हड़कंप


साहिबगंज में ईडी की बड़ी कार्रवाई: बबलू कबाड़ी के ठिकानों पर रेड, जिले में हड़कंप

साहिबगंज: जिले में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दबिश से हड़कंप मच गया है। सोमवार सुबह से ही ईडी की टीम ने बंगाली टोला निवासी नवीन कुमार दास उर्फ बबलू कबाड़ी, जोकि भाजपा नेता के भाई बताए जाते हैं, के घर पर छापेमारी शुरू की।

सुबह 9 बजे से छानबीन जारी

सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम गोवा से झारखंड पहुंचकर यह कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि गोवा के एक मामले के सिलसिले में ईडी की टीम ने बबलू कबाड़ी के घर दस्तक दी और सुबह 9 बजे से कागजात व अन्य दस्तावेजों की जांच चल रही है।

अन्य ठिकानों पर भी रेड

सूत्रों का कहना है कि बबलू कबाड़ी के घर के अलावा अन्य दो जगहों पर भी ईडी की रेड जारी है। हालांकि अब तक ईडी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। जिले में इस कार्रवाई से राजनीतिक और व्यावसायिक हलकों में हलचल मची हुई है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में ईडी की बड़ी कार्रवाई: बबलू कबाड़ी के ठिकानों पर रेड, जिले में हड़कंप"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel