सदर प्रखंड में जेंडर रिसोर्स सेंटर का हुआ शुभारंभ, बोरियो प्रखंड में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण


सदर प्रखंड में जेंडर रिसोर्स सेंटर का हुआ शुभारंभ, बोरियो प्रखंड में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण

साहिबगंज : सदर प्रखंड के अंतर्गत हाजीपुर पूरब पंचायत भवन में जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर बीडीओ बासुकीनाथ टुडू एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसकेपीएस उपस्थित रहे। यह केंद्र महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।

वहीं दूसरी ओर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोरियो अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, दुर्गटोला का निरीक्षण किया गया, जहां प्रसव कक्ष की स्थिति की समीक्षा की गई और छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण को शिविर मोड में तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण में ब्रांडिंग की कमी पाई गई, जिसे शीघ्र पूर्ण कराने को कहा गया। दवा सूची, रेफरल अस्पताल, एंबुलेंस सेवा की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने, फायर एक्सटिंग्विशर की जांच व रिफिलिंग सुनिश्चित करने तथा सी एच ओ को उचित ड्रेस कोड अपनाने के निर्देश दिए गए।

Sanjay

0 Response to "सदर प्रखंड में जेंडर रिसोर्स सेंटर का हुआ शुभारंभ, बोरियो प्रखंड में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel