विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, ब्रिटेन और फ्रांस रह गए पीछे
भारत ने अर्थव्यवस्था के मामले में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। अमेरिकी थिंक टैंक वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की GDP 2.94 लाख करोड़ डॉलर (209 लाख करोड़ रुपए) तक पहुंच गई,
जबकि ब्रिटेन 2.83 लाख करोड़ डॉलर और फ्रांस 2.71 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर रहे। बता दें कि 2018 में भारत सातवें स्थान पर था, जबकि ब्रिटेन और फ्रांस क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर थे। एक रिपोर्ट के अनुसार,
भारत अब पारंपरिक नीतियों की बजाय ओपन मार्केट इकोनॉमी की दिशा में आगे बढ़ रहा है। 1990 के दशक में शुरू हुए आर्थिक उदारीकरण के चलते भारत का सर्विस सेक्टर दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले सेक्टरों में शामिल हो गया है।
0 Response to "विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, ब्रिटेन और फ्रांस रह गए पीछे"
إرسال تعليق