सभी संस्थान अपने दायित्वों का पालन करें: डीसी, DC ने तालबन्ना और मिर्जाचौकी क्षेत्र
सभी संस्थान अपने दायित्वों का पालन करें: डीसी, DC ने तालबन्ना और मिर्जाचौकी क्षेत्र के शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संस्थानों का किया औचक निरीक्षण
साहिबगंज : उपायुक्त सह दंडाधिकारी हेमन्त सती ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय, तालबन्ना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर चिंता जताते हुए इसमें सुधार के लिए शिक्षकों को कई निर्देश दिए।
वहीं, पब्लिक उच्च विद्यालय, साहिबगंज की अतिक्रमित भूमि को 'फुटबॉल खेल योजना' में शामिल करने का आदेश दिया, ताकि छात्रों को बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकें। बाद में उपायुक्त ने मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने डॉक्टर की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, उच्च मानकों की सुनिश्चितता हेतु स्पष्टीकरण मांगा। केंद्र के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर एएनएम से प्रोत्साहन राशि की जानकारी भी ली।
उन्होंने बताया कि सभी शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संस्थानों की नियमित निगरानी जारी रहेगी, ताकि कार्यक्षमता में सुधार हो सके और सेवा की गुणवत्ता में निरंतर वृद्धि हो। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी संस्थान अपने दायित्वों का पालन करें और जनहित में सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करें।
0 Response to "सभी संस्थान अपने दायित्वों का पालन करें: डीसी, DC ने तालबन्ना और मिर्जाचौकी क्षेत्र"
Post a Comment