पाकुड़ पॉलिटेक्निक में हुआ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का भव्य आयोजन


पाकुड़ पॉलिटेक्निक में हुआ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का भव्य आयोजन

पाकुड़ : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2025 के उपलक्ष्य में पाकुड़ पॉलिटेक्निक संस्थान में एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र और परीक्षा नियंत्रक अमित रंजन द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई, जो ज्ञान, नवाचार और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक माना गया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक अमिया रंजन ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर विद्यार्थियों को उत्साहित किया।

अपने प्रेरणास्पद संबोधन में उन्होंने छात्रों से पुन: उपयोग, पुनर्चक्रण और प्लास्टिक के न्यूनतम उपयोग जैसे, पर्यावरण-संवेदनशील उपायों को अपनाने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सतत प्रयासरत रहने की अपील की।

उन्होंने कहा कि आज के युवा ही आने वाले कल के वैज्ञानिक, तकनीकी नेता और पर्यावरण योद्धा होंगे। पाकुड़ पॉलिटेक्निक के निदेशक रंजन ने बताया कि कॉलेज लगातार इस दिशा में कार्यरत है कि उसके छात्र वैज्ञानिक जिज्ञासा, नवाचार की भावना और तकनीकी दक्षता के साथ समाज के लिए उत्तरदायी नागरिक बनें। संस्थान का लक्ष्य है कि वह विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक रूप से सशक्त, बल्कि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में अग्रसर रहे।


Sanjay

0 Response to "पाकुड़ पॉलिटेक्निक में हुआ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का भव्य आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel