संजीव हत्याकांड: वारदात में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार
संजीव हत्याकांड: वारदात में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार, कारतूस व खोखा बरामद
साहिबगंज : शहर के कॉलेज रोड स्थित जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक संजीव कुमार साह की हत्या के मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दूसरे हथियार (देशी कट्टा), खोखा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें कि संजीव की हत्या उनकी दुकान में घुसकर बीते चार मई को देर शाम कर दी गई थी। इसके पहले आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर गठित एसआईटी ने दो दिन पहले एक शूटर समेत तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसआईटी ने इस मामले में प्रेमनगर के छंगुरी रजक उर्फ चुटरा को गिरफ्तार किया है। चुटरा की निशानदेही पर राजमहल प्रखंड के बुधबरिया गांव में गोविंद कुमार मंडल के घर छापेमारी कर इस कांड में इस्तेमाल हुए देशी कट्टा,
दो जिंदा कारतूस व घटना के समय दागी गई गोली का खोखा बरामद किया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, रिवर थाना प्रभारी लव कुमार, अवर निरीक्षक अनीश कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार महतो आदि शामिल थे।
0 Response to "संजीव हत्याकांड: वारदात में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार"
Post a Comment