कोटालपोखर में 2 जुलाई से शुरू होगा अतिक्रमण हटाने का अभियान
कोटालपोखर में 2 जुलाई से शुरू होगा अतिक्रमण हटाने का अभियान, रिंग रोड निर्माण से जाम की समस्या होगी खत्म
प्रशासन ने जारी किया अंतिम नोटिस, अनसुनी करने पर जबरन हटाया जाएगा निर्माण | रैयतों से वसूला जाएगा खर्च
कोटालपोखर (साहिबगंज) | विशेष संवाददाता: अनुप साह
कोटालपोखर क्षेत्र में जाम की गंभीर समस्या से निजात दिलाने और एन.एच.-80 लिंक रोड (रिंग रोड) के निर्माण को गति देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 2 जुलाई 2025 से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके तहत सड़क निर्माण में बाधा बने अवैध कब्जे, अतिक्रमित भूमि और निजी भवनों को हटाया जाएगा।
प्रशासन ने पहले ही ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर सूचित कर दिया था, जिनकी जमीन सड़क परियोजना के अंतर्गत अधिग्रहित की जा रही है। कई मकानों और दुकानों पर लाल निशान भी लगाए जा चुके हैं, जो अब अधिग्रहण प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे।
लोगों की आंखों में आंसू, लेकिन निर्माण कार्य के लिए सहयोग भी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्षों की मेहनत और बचत से बनाए गए मकानों को खुद टूटते देखना बेहद तकलीफदेह है। कुछ लोग पहले ही अपने घरों को स्वेच्छा से तोड़ने में जुट गए हैं। हालांकि, अभी भी कई लोगों ने निर्माण नहीं हटाया है, जिसको लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
अंचल अधिकारी ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए तीन पहिया प्रचार वाहन के माध्यम से यह घोषणा करवाई कि यदि 2 जुलाई तक स्वयं निर्माण नहीं हटाया गया, तो बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी और उसका खर्च संबंधित रैयतों से वसूला जाएगा।
जाम से मिलेगी राहत, स्कूली बच्चों और मरीजों को होगा लाभ
गौरतलब है कि कोटालपोखर के गनी चौक और शांति चौक इलाकों में रोजाना भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और आम नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
प्रशासन को उम्मीद है कि रिंग रोड के निर्माण से इन इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और जनता को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही स्थानीय विकास और संपर्क मार्गों में भी सुधार होगा।
प्रशासन का स्पष्ट संदेश – सहयोग करें या फिर कार्रवाई झेलें
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह परियोजना जनहित से जुड़ी है, और इसमें किसी भी प्रकार की बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता से स्वैच्छिक सहयोग की अपील की गई है, ताकि निर्माण कार्य समय पर और बिना विवाद के पूरा किया जा सके।
0 Response to "कोटालपोखर में 2 जुलाई से शुरू होगा अतिक्रमण हटाने का अभियान"
Post a Comment