साहिबगंजवासी जल्द ही उठाएंगे वाटर स्पोर्ट्स का रोमांचक मज़ा
साहिबगंजवासी जल्द ही उठाएंगे वाटर स्पोर्ट्स का रोमांचक मज़ा, गंगा किनारे बनेगा नया पर्यटन हब
साहिबगंज: गंगा की लहरों के बीच अब साहिबगंजवासी भी वाटर स्पोर्ट्स का रोमांचक अनुभव कर सकेंगे। उपायुक्त हेमन्त सती की पहल पर जिला प्रशासन गंगा नदी के किनारे ओझा टोली घाट से सटे क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत करने जा रहा है। इसके लिए एक किलोमीटर के दायरे में खेल गतिविधियों का विकास किया जाएगा।
साहिबगंज झारखंड का इकलौता जिला है, जहां उत्तरवाहिनी गंगा बहती है। यहां हर साल हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान और पूजा के लिए आते हैं। इसी पवित्र स्थल को पर्यटन से जोड़ते हुए जिला प्रशासन ने वाटर स्पोर्ट्स शुरू करने की योजना बनाई है।
क्या-क्या मिलेगा साहिबगंज में
शुरुआत में यहां मोटरबोट, स्पीड बोट, कयाकिंग, राफ्टिंग और जेट स्कीइंग जैसी गतिविधियां उपलब्ध कराई जाएंगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केवल चुनिंदा खेलों को ही मंजूरी दी जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए डीएमएफटी फंड और अन्य संसाधनों का इस्तेमाल करने की तैयारी की है।
गेस्ट हाउस और आधुनिक सुविधाएं
पर्यटकों की सुविधा के लिए ओझा टोली घाट पर आधुनिक गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा, जिसमें ठहरने, भोजन और कैफे की व्यवस्था होगी। साथ ही भविष्य में गंगा किनारे मरीन ड्राइव की तर्ज पर बायपास सड़क का निर्माण भी प्रस्तावित है।
रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा
वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत से न सिर्फ स्थानीय लोगों को मनोरंजन का नया विकल्प मिलेगा, बल्कि रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे। साथ ही डॉल्फिन दर्शन टॉवर के कारण यह जगह पर्यटकों के लिए और आकर्षक बन जाएगी।
उपायुक्त हेमन्त सती ने कहा कि बाढ़ का पानी हटने के बाद या अगले वर्ष वाटर स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर दिया जाएगा।
0 Response to "साहिबगंजवासी जल्द ही उठाएंगे वाटर स्पोर्ट्स का रोमांचक मज़ा"
Post a Comment