बरहरवा में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, 34 प्रतिबंधित कोरेक्स की बोतलें बरामद


बरहरवा में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, 34 प्रतिबंधित कोरेक्स की बोतलें बरामद

बरहरवा (साहिबगंज): थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोला के पास बुधवार देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 34 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स बरामद की। यह कार्रवाई बरहरवा एसई सुदामा सिंह और एएसआई रामप्रवेश दास के नेतृत्व में की गई।

सूचना के अनुसार, पुलिस ने कुशवाहा टोला दुर्गा मंदिर के समीप खड़े एक अज्ञात ई-रिक्शा की तलाशी ली, जिसमें डिक्की के भीतर छुपाकर रखी गई 34 शीशियां कोरेक्स की पाई गईं। आशंका है कि इनका इस्तेमाल अवैध नशा व्यापार के लिए किया जाना था।

🚨 प्राथमिकी दर्ज, तस्करों की तलाश जारी

बरामद दवाओं को पुलिस ने जब्त कर मौके पर ही सील कर दिया है। मामले में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू हो चुकी है। थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि –

“गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हमने प्रतिबंधित कोरेक्स की 34 शीशियां बरामद की हैं। मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”

👥 ग्रामीणों ने की कार्रवाई की सराहना

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार से युवा वर्ग प्रभावित हो रहा है। ऐसे में यह पुलिस की सक्रियता एक सकारात्मक कदम है।

नशा कारोबार पर लगेगा अंकुश

बरहरवा पुलिस की तत्परता से जहां स्थानीय लोगों में राहत है, वहीं प्रशासन को उम्मीद है कि इस तरह की छापेमारी नियमित रूप से चलती रहेगी, जिससे नशे के धंधे पर सख्त लगाम लग सके।


रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "बरहरवा में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, 34 प्रतिबंधित कोरेक्स की बोतलें बरामद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel