गुमानी नदी उफान पर, कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात
गुमानी नदी उफान पर, कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात; विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने किया दौरा
बरहरवा (साहिबगंज): प्रखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते गुमानी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे दर्जनों गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक निसात आलम के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बरकत खान ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
बरकत खान ने नकसीमल, जुहिबोना, धरमपुर, बिरनाथपुर, महाराजपुर समेत कई इलाकों में जाकर ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बरहेट बैराज एवं खेरवा डैम का भी दौरा किया, जहां सभी फाटक खुले पाए गए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जल प्रवाह नियंत्रित करने के निर्देश दिए।
📌 इन गांवों में बाढ़ का खतरा अधिक:
-
पुरुलिया डांगा
-
चांदपुर
-
जमालपुर
-
अंधारकोठा
-
हरिहारा
-
चाकपाड़ा
-
महेशघाटी
-
दरियापुर
-
कांकजोल
-
बिंदुपाड़ा
-
अबराटोला
इन इलाकों में पानी भर जाने से खरीफ फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
🛑 प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश
बरकत खान ने जिला एवं प्रखंड प्रशासन को सतर्क रहने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा, अस्थायी शरणस्थलों की व्यवस्था और राहत सामग्री की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। विधायक प्रतिनिधि के दौरे के बाद प्रशासन भी एक्टिव हो गया है, और अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त कर स्थिति का मूल्यांकन किया जा रहा है।
गुरुवार शाम को बरकत खान ने आपात बैठक कर बैराज के फाटकों को तुरंत बंद करवाया, जिससे जल प्रवाह नियंत्रित हो सके।
📍 मौके पर मौजूद लोग:
विधायक के पी.ए. छोटू, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, सफातुल्लाह, दिलदार, साकिल, नेहाल अख्तर समेत कई स्थानीय ग्रामीण दौरे के दौरान मौजूद रहे।
0 Response to "गुमानी नदी उफान पर, कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात"
Post a Comment