चिदंबरम के बयान से मचा सियासी भूचाल, पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर उठाए सवाल


चिदंबरम के बयान से मचा सियासी भूचाल, पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: देश के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान से आए थे।

चिदंबरम ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच पर भी सवाल उठाए और कहा कि एजेंसी ने अब तक न तो आतंकियों की स्पष्ट पहचान की है और न ही यह पता लगाया है कि वे कहां से आए थे। उनके इस बयान ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है, क्योंकि विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के नेताओं के बीच इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

बता दें कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, जिसे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक मोर्चा माना जाता है। इस हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें ज्यादातर हिंदू पर्यटक थे।

चिदंबरम के बयान पर भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है और इसे सुरक्षा बलों के मनोबल को कमजोर करने वाला बताया है। वहीं, कांग्रेस ने इसे व्यक्तिगत राय बताते हुए कहा कि पार्टी का आधिकारिक रुख आतंकवाद और उसके स्रोतों के खिलाफ सख्त है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "चिदंबरम के बयान से मचा सियासी भूचाल, पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर उठाए सवाल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel