ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, 15 अगस्त तक सभी आवास पूर्ण...


ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, 15 अगस्त तक सभी आवास पूर्ण करने के निर्देश

ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, 15 अगस्त तक सभी आवास पूर्ण..

साहिबगंज: समाहरणालय सभागार में सोमवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सतीष चंद्रा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री जनमन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G), बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना (BSBAAY) और अंबेडकर आवास योजना (AAY) की प्रगति की समीक्षा करना तथा सभी लंबित कार्यों को 15 अगस्त 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश देना था।

बैठक में प्रखंडवार प्रस्तुत प्रजेंटेशन के माध्यम से PMAY-G योजना के तहत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवासों की संख्या, चरणवार भुगतान (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त) और निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही, वर्ष 2016-2022 के लंबित आवासों और ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित PWL सूची में शामिल लाभुकों की प्रगति पर भी चर्चा हुई।

जनमन योजना की समीक्षा में चिन्हित गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वहीं, अंबेडकर आवास योजना में 60 दिनों से अधिक समय से लंबित जियो टैगिंग कार्य पर डीडीसी ने नाराज़गी जताई और संबंधित प्रखंडों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

BSBAAY योजना के अंतर्गत 2016 से 2024 तक स्वीकृत आवासों की प्रगति, किस्तवार भुगतान और लंबित आवासों की सूची पर भी विस्तार से चर्चा हुई। डीडीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और आवास कोऑर्डिनेटरों को सख्त निर्देश दिए कि सभी लंबित आवासों को हर हाल में 15 अगस्त 2025 तक पूर्ण कराया जाए।

बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, JSLPS के DPO एवं BPO, आवास कोऑर्डिनेटर, कनीय अभियंता और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डीडीसी ने योजनाओं की निगरानी में पारदर्शिता, नियमित फील्ड विजिट और ब्लॉक स्तर पर साप्ताहिक रिपोर्टिंग पर विशेष बल दिया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, 15 अगस्त तक सभी आवास पूर्ण..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel