साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर बाल संरक्षण को लेकर समन्वय बैठक आयोजित


साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर बाल संरक्षण को लेकर समन्वय बैठक आयोजित

साहिबगंज (झारखंड): साहिबगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को रेलवे प्रशासन और बाल संरक्षण से जुड़ी इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक राजहंस पाठक ने की।

इस बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनम कुमारी, चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक, रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) के प्रतिनिधि, आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी (राज्य रेलवे पुलिस) के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य:

बैठक का फोकस रेलवे स्टेशन परिसर में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना, साथ ही बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी और बाल शोषण जैसे मामलों की रोकथाम के लिए साझा रणनीति तैयार करना रहा।

चर्चा के दौरान सभी प्रतिभागियों ने इस बात पर सहमति जताई कि जोखिम में पाए गए या भटके हुए बच्चों की समय पर पहचान और त्वरित सहायता बेहद आवश्यक है। इसके लिए सभी एजेंसियों के बीच समन्वित प्रयास और सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान जरूरी है।

स्टेशन परिसर में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता दिए जाने पर विशेष ज़ोर दिया गया, ताकि आम नागरिक बच्चों के अधिकारों और उनकी सहायता के साधनों को लेकर जागरूक हो सकें।

संयुक्त संकल्प:

बैठक के अंत में सभी प्रतिभागियों ने बाल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस दिशा में निरंतर और समर्पित प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर बाल संरक्षण को लेकर समन्वय बैठक आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel