गजेश्वरनाथ धाम में श्रद्धा की बयार, एक लाख शिवभक्तों ने किया जलार्पण
तीसरी सोमवारी पर गूंजा "बोल बम", श्रद्धा का उमड़ा सैलाब — गजेश्वरनाथ धाम में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
साहिबगंज (झारखंड): सावन माह की तीसरी सोमवारी पर बरहेट स्थित गजेश्वरनाथ धाम में श्रद्धालुओं की आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार को अनुमानित एक लाख से अधिक शिवभक्तों ने बाबा भोलेनाथ को जलार्पण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। संपूर्ण धाम परिसर “बोल बम” के जयघोष से गूंजायमान रहा और वातावरण भक्तिमय हो उठा।
सुबह 1 बजे खोले गए मंदिर के द्वार
श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह का द्वार रात 1 बजे से ही खोल दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं को बिना किसी अवरोध के जलार्पण का अवसर मिल सके।
प्रशासनिक प्रबंधन रहा चाक-चौबंद
श्रावणी मेले के इस विशेष दिन को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस बल एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से डटे रहे।
-
दंडाधिकारी और पुलिस बल जगह-जगह तैनात थे ताकि मेला रूट, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकासी मार्गों पर श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो।
-
CCTV कैमरों, निगरानी दलों, और घोषणा प्रणाली के माध्यम से भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था सख्त रूप से सुनिश्चित की गई।
-
स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी पूरे अलर्ट मोड पर थीं। चिकित्सा शिविरों में प्राथमिक उपचार, जीवन रक्षक दवाएं, एंबुलेंस सेवाएं एवं स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराए गए।
सूचना केंद्रों ने निभाई अहम भूमिका
भीड़ में बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने के लिए सूचना केंद्रों द्वारा लगातार घोषणाएं की जा रही थीं। ध्वनि विस्तारक यंत्रों और सूचना कर्मियों की सहायता से अनेक श्रद्धालुओं को सफलतापूर्वक उनके परिजनों से मिलाया गया।
श्रद्धालुओं ने की व्यवस्था की सराहना
श्रावणी मेले में सुव्यवस्थित भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। लोगों का कहना था कि व्यवस्था इतनी सशक्त थी कि बिना किसी अव्यवस्था के लाखों भक्तों ने दर्शन-पूजन कर सकुशल लौटे।
0 Response to "गजेश्वरनाथ धाम में श्रद्धा की बयार, एक लाख शिवभक्तों ने किया जलार्पण"
Post a Comment