लगातार बारिश से उफान पर आई जिले की नदियां
लगातार बारिश से उफान पर आई जिले की नदियां, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन प्रभावित
साहिबगंज: जिले में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण साहिबगंज की छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। बरहेट, पतना और बरहरवा प्रखंड से होकर बहने वाली गुमानी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार वर्षा के कारण बरहेट स्थित गुमानी डैम पूरी तरह भर चुका है और इसके सभी फाटक आंशिक रूप से खोले जा चुके हैं।
इस स्थिति से बरहरवा प्रखंड के मधुवापाड़ा, हरिहरा, श्रीकुंड, दरियापुर समेत कई पंचायतों के गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। इससे आम लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है तथा जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
🏠 कई घरों में घुसा पानी, सड़क जाम
राजमहल प्रखंड के सैदपुर पंचायत स्थित कन्हैयास्थान गांव में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमहल-साहिबगंज मुख्य सड़क को जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया।
⚠️ प्रशासन अलर्ट पर
स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत के लिए संभावित तैयारियों में जुटा हुआ है, लेकिन बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है।
0 Response to "लगातार बारिश से उफान पर आई जिले की नदियां"
Post a Comment