गोड्डा और साहिबगंज एसपी ने गजेश्वरनाथ धाम में की पूजा-अर्चना
साहिबगंज: गुरुवार को साहिबगंज के आरक्षी अधीक्षक (SP) अमित कुमार सिंह और गोड्डा के SP मुकेश कुमार ने बरहेट स्थित बाबा गजेश्वरनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने दोनों अधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को पूजा कराई। पूजा के उपरांत शिवगादी प्रबंध समिति ने दोनों एसपी को मोमेंटो और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
सावन में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़
बाबा गजेश्वरनाथ धाम को झारखंड का मिनी बाबाधाम कहा जाता है। यह धाम अपने प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। सावन महीने में यहां कांवरियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। हाल ही में तीसरी सोमवारी पर 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।
प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद
इस मौके पर महगामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, साहिबगंज एसडीपीओ किशोर तिर्की, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार और शिवगादी प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूपक कुमार साहा मौजूद रहे।
दोनों एसपी ने कहा कि बाबा गजेश्वरनाथ धाम के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पूजा करने से उन्हें आत्मिक शांति की अनुभूति हुई।
0 Response to "गोड्डा और साहिबगंज एसपी ने गजेश्वरनाथ धाम में की पूजा-अर्चना"
إرسال تعليق