डायरिया नियंत्रण अभियान के तहत माधोपाड़ा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


डायरिया नियंत्रण अभियान के तहत माधोपाड़ा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बरहरवा (साहिबगंज): स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायरिया की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सोमवार को राणिग्राम हेल्थ सब सेंटर के अंतर्गत माधोपाड़ा ग्राम में लगातार पांचवें दिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर MOIC डॉ. दीपक कुमार के निर्देशन और निगरानी में संपन्न हुआ।

इस अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) रणवीर, एएनएम कनिका रॉय, एमपीडब्ल्यू जयदेव और बीपीएम समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

शिविर का मुख्य उद्देश्य जलजनित बीमारी डायरिया की रोकथाम, समय पर जांच एवं उपचार, आवश्यक औषधियों की आपूर्ति और ग्रामीणों को स्वच्छता एवं सुरक्षित जल सेवन के प्रति जागरूक करना था।

स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं और वृद्धों की प्राथमिक जांच की गई। दस्त, उल्टी और बुखार जैसे लक्षणों पर विशेष निगरानी रखते हुए लगभग 90 संदिग्ध रोगियों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।

शिविर के दौरान स्वास्थ्य टीम ने गाँव के प्रमुख जल स्रोतों—कुएं, हैंडपंप और नलों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान जानकारी मिली कि कुछ ग्रामीण अब भी कुएं के जल का सेवन कर रहे हैं। इन स्रोतों को कीटाणुरहित करने हेतु ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।

टीम द्वारा घर-घर जाकर ग्रामीणों को उबला हुआ पानी पीने, खाना गर्म करके खाने, हाथ धोने की आदत अपनाने और बर्तनों को ढककर रखने जैसे स्वास्थ्यवर्धक उपायों की जानकारी दी गई।

स्थानीय सहिया और ग्राम प्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीणों को जागरूक किया गया और उन्हें शिविर स्थल तक लाने में भी सहायता प्रदान की गई। अभियान के अंत में संपूर्ण गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार कर एमओआईसी कार्यालय बरहरवा को सौंप दी गई, ताकि जिले स्तर पर आंकड़ों का विश्लेषण किया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि जब तक क्षेत्र में डायरिया पर पूर्ण नियंत्रण नहीं हो जाता, तब तक शिविर, निगरानी और जनजागरूकता की गतिविधियां निरंतर जारी रहेंगी। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी दलों की तैनाती भी की जाएगी।


रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "डायरिया नियंत्रण अभियान के तहत माधोपाड़ा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel