विधायक निसात आलम के प्रयास से जर्जर सड़कों की सुध


विधायक निसात आलम के प्रयास से जर्जर सड़कों की सुध, कोटालपोखर बाजार और फरीदपुर मार्ग के लिए निकला मरम्मती टेंडर

विधायक निसात आलम के प्रयास से जर्जर सड़कों की सुध, कोटालपोखर बाजार और फरीदपुर मार्ग के लिए निकला मरम्मती टेंडर

बरहरवा (साहिबगंज) : पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बरहरवा प्रखंड के कोटालपोखर बाजार की लंबे समय से उपेक्षित और जर्जर स्थिति में पड़ी सड़क अब जल्द ही मरम्मत के बाद नए रूप में नजर आएगी। क्षेत्र की विधायक निसात परवीन आलम के विशेष प्रयासों के चलते पथ निर्माण विभाग ने गनी चौक से रेलवे फाटक तक की सड़क की मरम्मत के लिए ₹10 लाख की लागत से टेंडर जारी कर दिया है।

वर्षों से उपेक्षित सड़क की सुध ली गई

स्थानीय लोगों ने बताया कि कोटालपोखर बाजार की यह सड़क पिछले कई वर्षों से खस्ताहाल स्थिति में थी। गड्ढों से भरी यह सड़क न सिर्फ यातायात को बाधित कर रही थी, बल्कि राहगीरों और दुकानदारों के लिए दैनिक संकट बन चुकी थी। दुकानदारों को व्यापार में दिक्कत हो रही थी, वहीं राहगीर गिरकर घायल भी हो रहे थे। स्थानीय निवासियों की यह पुरानी मांग थी कि इस सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाए।

विधायक निसात आलम ने अधिकारियों से की पहल

विधायक निसात आलम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। कोटालपोखर की जर्जर सड़क की गंभीर स्थिति से अवगत होने के बाद उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से तत्काल बातचीत की और स्थल निरीक्षण करवाया। विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के पश्चात जल्द मरम्मत कराने हेतु ₹10 लाख की लागत से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई। विभाग के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के दो महीने के भीतर मरम्मत कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।

फरीदपुर सीमा तक सड़क मरम्मत के लिए भी निकला टेंडर

विधायक निसात आलम के प्रयासों का सकारात्मक असर केवल कोटालपोखर बाजार तक सीमित नहीं रहा। मोगलपाड़ा से फरीदपुर (पश्चिम बंगाल सीमा) तक की जर्जर सड़क की भी मरम्मत के लिए ₹25 लाख की लागत से टेंडर जारी किया गया है। यह मार्ग क्षेत्रीय संपर्क के लिहाज से बेहद अहम है और इसके दुरुस्त होने से सामाजिक व आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा।

ग्रामीणों में खुशी की लहर

दोनों सड़कों की मरम्मती प्रक्रिया प्रारंभ होने पर स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्षेत्र के लोगों ने विधायक निसात आलम, पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, तथा प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम को धन्यवाद ज्ञापित किया है। ग्रामीणों ने आशा जताई है कि विधायक के इस प्रयास से क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार होता रहेगा।


रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "विधायक निसात आलम के प्रयास से जर्जर सड़कों की सुध"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel