भू-अर्जन और पथ निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक
भू-अर्जन और पथ निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्यों के निर्देश
साहिबगंज: गुरुवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में भू-अर्जन विभाग एवं पथ निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में IWAI परियोजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (R&R) कार्यों और जिले में संचालित सड़क योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
🏘️ पुनर्वास कार्यों की स्थिति:
-
IWAI परियोजना के तहत कुल 417 आवासों का निर्माण प्रस्तावित।
-
अब तक 190 आवास पूर्ण, जिनमें से लगभग 70% परिवारों ने रहना प्रारंभ किया।
-
शेष 227 आवासों के निर्माण में पहले समदा मौजा में भूमि विवाद के कारण विलंब हुआ था।
-
अब तालझारी प्रखंड अंतर्गत बांसकोला में नई भूमि चिन्हित की गई।
-
निर्माण कार्य विशेष प्रमंडल, साहिबगंज के ज़रिए प्रारंभ, मार्च 2026 तक पूर्णता का लक्ष्य।
🛣️ पथ निर्माण योजनाओं की समीक्षा:
बैठक में इन प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई:
-
जोजोदारी–मोहब्बतपुर, शोभनपुर भट्ठा–राजगांव, हरिणचरा–शिवगादी, पंचकठिया–तलबड़िया
-
शिवगादी–सनमनी मोड़–डहुजोर, कोटालपोखर–प. बंगाल सीमा, पतना–हिरणपुर पथ चौड़ीकरण
-
गुमानी नदी पर उच्च स्तरीय पुल, तीनपहाड़–धमधमिया सेक्शन (आरओबी)
-
बरहरवा स्टेशन समीप एलसी 19 और 45 पर आरओबी, लालबांध–मोहनपुर, मोगलपाड़ा–फरीदपुर आदि
🔎 उपायुक्त के निर्देश:
उपायुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंताओं और संबंधित पदाधिकारियों को:
-
कार्यों की गति बढ़ाने
-
निर्धारित समय सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने
-
और निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
👥 उपस्थित पदाधिकारी:
बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत, एसडीओ अमर जॉन आईन्द, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, कार्यपालक अभियंता, अंचलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Response to "भू-अर्जन और पथ निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक"
Post a Comment