मोहर्रम जुलूस के दौरान निर्बाध रहेगी बिजली आपूर्ति...
साहिबगंज: मोहर्रम के अवसर पर आयोजित होने वाले ताजिया जुलूस के दौरान शहर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह निर्बाध बनी रहेगी। यह जानकारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, साहिबगंज के कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि जुलूस मार्गों पर बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने हेतु विभाग ने पहले से विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जुलूस मार्गों पर हटाए जा रहे हैं लटकते तार
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ताजिया जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अवरोध उत्पन्न न हो, इसके लिए जुलूस मार्गों पर विद्युत पोल से लटकते तारों को ऊंचा किया जा रहा है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि ताजिया या अन्य जुलूस सामग्री तारों के संपर्क में न आए।
विभाग रहेगा पूरी तरह अलर्ट
उन्होंने कहा कि जुलूस के समय विद्युत विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट मोड में रहेगी, ताकि किसी भी आकस्मिक समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। विशेष तौर पर विभागीय कर्मियों की ड्यूटी जुलूस मार्गों पर तैनात की जाएगी, जिससे किसी तकनीकी बाधा को समय रहते ठीक किया जा सके।
ताजिया की ऊंचाई को लेकर सुझाव
जुलूस आयोजकों को सलाह दी गई है कि ताजिया की ऊंचाई को संयमित रखा जाए ताकि लटकते तारों या अन्य बाधाओं से कोई समस्या उत्पन्न न हो। विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि समन्वय और सावधानी के साथ जुलूस की सुरक्षा और बिजली आपूर्ति दोनों को सुनिश्चित किया जा सकता है।
आपात स्थिति में करें संपर्क
विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से अपील की है कि जुलूस के दौरान यदि कहीं विद्युत से जुड़ी समस्या उत्पन्न होती है, तो तत्काल संबंधित विद्युत विभाग कार्यालय या थाना को सूचित करें, ताकि आवश्यक कार्रवाई तत्काल की जा सके।
“विद्युत विभाग पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हम चाहते हैं कि मोहर्रम का यह पर्व शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो।”— शंभूनाथ चौधरी, कार्यपालक अभियंता, साहिबगंज
0 Response to "मोहर्रम जुलूस के दौरान निर्बाध रहेगी बिजली आपूर्ति..."
Post a Comment