पूर्व विधायक अनंत ओझा ने कार्यकर्ताओं संग सुनी प्रधानमंत्री मोदी की "मन की बात"


पूर्व विधायक अनंत ओझा ने कार्यकर्ताओं संग सुनी प्रधानमंत्री मोदी की "मन की बात"

साहिबगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के 124वें संस्करण का रविवार को पूरे देशभर में प्रसारण किया गया। इसी क्रम में राजमहल विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 73 पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर इसे सुना।

यह आयोजन साहिबगंज के चौक बाजार स्थित उत्सव बैंक्वेट हॉल में किया गया था। कार्यक्रम में भाजपा के नगर अध्यक्ष संजय पटेल, निवर्तमान जिला अध्यक्ष राम दरश यादव, वरिष्ठ नेता रामानंद साह, गौतम यादव, जयप्रकाश सिन्हा, पंकज चौधरी, रंजन पांडे, संजीव कुमार पासवान, विनोद कुमार चौधरी, विक्रम दास, दिनेश पांडे समेत बूथ स्तर के कई कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

पूर्व विधायक अनंत ओझा ने “मन की बात” कार्यक्रम को देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि यह संवाद भारत की विकास यात्रा को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आम जनता की समस्याओं, उपलब्धियों और सुझावों को गंभीरता से सुनते हैं, जो लोकतांत्रिक संवाद की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय पटेल ने कहा कि “मन की बात” कार्यक्रम विज्ञान और सांस्कृतिक विरासत के समन्वय को दर्शाता है, जो विकसित भारत की मजबूत आधारशिला रखता है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "पूर्व विधायक अनंत ओझा ने कार्यकर्ताओं संग सुनी प्रधानमंत्री मोदी की "मन की बात""

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel