समाजसेवी लुतफुल हक ने किया सरस्वती शिशु मंदिर के नव निर्मित भवन का उद्घाटन
साहिबगंज (कोटालपोखर)। शिक्षा को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल के तहत पाकुड़ के प्रसिद्ध समाजसेवी लुतफुल हक ने कोटालपोखर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के नव निर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह भवन समाजसेवी लुतफुल हक के सहयोग से तैयार हुआ है, जिसमें तीन कक्षाओं और एक प्रधानाचार्य कक्ष का निर्माण कराया गया है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य तुलसी मंडल, भावेश साह, जितेंद्र सिंह, मुनीलाल शर्मा और विकास भगत ने अपने अथक प्रयासों और सामूहिक सहयोग की चर्चा की। बताया गया कि बीते 30 वर्षों से यह विद्यालय सीमित संसाधनों के बावजूद शिक्षा का अलख जगा रहा है, लेकिन अब तक यहां कोई स्थायी भवन नहीं था। समाजसेवी हक के सहयोग से वर्ष भर में नया भवन बनकर तैयार हुआ, जो विद्यार्थियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है।
समाजसेवी का योगदान और संकल्प
इस अवसर पर लुतफुल हक ने कहा,
"बच्चों के हित में यह भवन केवल शुरुआत है। मैं स्वयं इसके रंग-रोगन व सौंदर्यीकरण का कार्य भी करवाऊंगा। शिक्षा के क्षेत्र में इस विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में हर संभव सहयोग करता रहूंगा।"
उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य उपस्थित
इस समारोह में उप मुखिया प्रतिनिधि विनोद भगत, तारा पोदो, मदन पांडेय, शंकर साहा, बरहरवा के प्रधानाचार्य प्रमोद आचार्य, गौरव आचार्य समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने समाजसेवी लुतफुल हक के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
सरस्वती शिशु मंदिर: एक गौरवशाली परंपरा
सरस्वती शिशु मंदिर भारत भर में विद्या भारती संस्था के तहत संचालित विद्यालय हैं, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से प्रेरित शिक्षण संस्था है। देश का पहला सरस्वती शिशु मंदिर वर्ष 1952 में गोरखपुर में स्थापित हुआ था। इन विद्यालयों का उद्देश्य सिर्फ अकादमिक शिक्षा नहीं, बल्कि बच्चों में नैतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों का भी विकास करना है।
0 Response to "समाजसेवी लुतफुल हक ने किया सरस्वती शिशु मंदिर के नव निर्मित भवन का उद्घाटन"
Post a Comment