जनता दरबार में विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने सुनीं समस्याएँ


जनता दरबार में विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने सुनीं समस्याएँ, मौके पर कई मामलों का समाधान

जनता दरबार में विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने सुनीं समस्याएँ, मौके पर कई मामलों का समाधान

बरहरवा (साहिबगंज): मंगलवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने बरहरवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों और नगर पंचायत के नागरिकों की समस्याओं को सुना। विधायक कक्ष में आयोजित इस जनता दरबार में पुरुष और महिलाएं पीएम एवं अबुआ आवास, पेंशन, राशन कार्ड, जमीन विवाद, मनरेगा, जाति-आय-निवास प्रमाण पत्र, आधार अपडेट, बैंकिंग सेवाओं, भूमि विवाद और तीन पहिया वाहनों के लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन जैसी समस्याओं को लेकर पहुंचे।

विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने सभी फरियादियों की बात गंभीरता से सुनी और तत्काल संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर समाधान हेतु उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मौके पर समाधान किए गए कई मामले

  • पीएम आवास योजना: बरहरवा नगर पंचायत वार्ड संख्या 13 की कौशल्या देवी ने अपने पति मोतीलाल के नाम स्वीकृत पीएम आवास की दूसरी किस्त न मिलने की शिकायत की। इस पर बरकत खान ने कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता कर जल्द भुगतान का आश्वासन दिलाया।

  • तीन पहिया वाहन लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन: ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि विधायक निसात आलम की पहल पर 1 और 2 अगस्त को बरहरवा प्रखंड मुख्यालय में परिवहन विभाग का विशेष कैंप लगेगा। इस कैंप में टोटो और ऑटो चालकों के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

ग्रामीणों को राहत का आश्वासन

बरकत खान ने कहा कि विधायक निसात आलम आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं। जनता दरबार में आई हर शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है, ताकि लोगों को समय पर राहत मिल सके।

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, नेहाल अख्तर, विकास सिंह, आफताब आलम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।


रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "जनता दरबार में विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने सुनीं समस्याएँ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel