ऑटो चालक की बेटी प्रियांशु चौधरी मिस ग्रैंड इंडिया 2025 के फिनाले में
✨ संघर्ष से सफलता की ओर
प्रियांशु के पिता नरेश प्रसाद चौधरी, पेशे से एक ऑटो चालक हैं और आज भी कथारा में ऑटो चलाते हैं। मां वीणा देवी, एक गृहिणी हैं और घर पर ही ड्रेस डिजाइनिंग का काम करती हैं। शुरुआती दौर में महंगे परिधानों की जगह किराए की ड्रेस पहनकर प्रियांशु ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया। कई बार तो उनकी मां ने ही उनके लिए ड्रेस डिज़ाइन की।
👑 उपलब्धियां
-
मिस इंडिया झारखंड 2024 की विजेता
-
मिस यूनिवर्स झारखंड 2025 की टॉप-5 फाइनलिस्ट
-
मिस स्पॉटलेस फेस ऑफ इंडिया - रनरअप
-
नॉर्थ ईस्ट आइकन ऑफ इंडिया - रनरअप
🎯 13 जुलाई को होगा फिनाले
4 जुलाई से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में देशभर की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अब प्रियांशु 13 जुलाई को फाइनल मुकाबले में उतरेंगी, जहां जीत हासिल करने पर वह झारखंड की पहली मिस ग्रैंड इंडिया बन सकती हैं।
💬 प्रेरणा का स्रोत
प्रियांशु की कहानी हज़ारों युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं। उनकी मेहनत और लगन यह साबित करती है कि हौसले बुलंद हों तो हालात बाधा नहीं बनते।
0 Response to "ऑटो चालक की बेटी प्रियांशु चौधरी मिस ग्रैंड इंडिया 2025 के फिनाले में"
Post a Comment