गजब: धनबाद में चूहों ने पी डाली 802 बोतल शराब, जांच में चौंकाने वाला खुलासा


गजब: धनबाद में चूहों ने पी डाली 802 बोतल शराब, उत्पाद विभाग की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

गजब: धनबाद में चूहों ने पी डाली 802 बोतल शराब, उत्पाद विभाग की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

धनबाद: झारखंड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां चूहों द्वारा 802 बोतल शराब पी जाने का दावा किया गया है। उत्पाद विभाग की जांच के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। धनबाद के बलियापुर और प्रधानखंता की शराब दुकानों में जब स्टॉक मिलान किया गया, तो 802 बोतल शराब कम पाई गई।

जांच टीम को कुछ खाली बोतलें भी मिलीं, जिनके ढक्कन चूहे कुतर चुके थे। जब दुकान संचालकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने दावा किया कि ये सारी शराब चूहे पी गए। विभाग के अधिकारियों को इस दावे पर यकीन नहीं हुआ, तो उन्होंने सवाल किया कि आखिर चूहा इतनी बड़ी बोतल से शराब कैसे पी सकता है? जवाब में संचालक ने कहा – "चूहे अपनी पूंछ बोतल में डुबाकर उसे चाट-चाटकर शराब पीते हैं।"

इतना ही नहीं, टूटी हुई शराब की बोतलों का दोष भी चूहों पर ही मढ़ दिया गया। संचालक ने बताया कि शराब पीने की होड़ में चूहों ने आपस में झगड़ते हुए बोतलें तोड़ दीं।

गौरतलब है कि अब तक झारखंड में शराब बिक्री उत्पाद विभाग के नियंत्रण में रही है और इसके संचालन हेतु प्लेसमेंट एजेंसियों को नियुक्त किया गया था। विभागीय कर्मचारियों की तैनाती भी इन्हीं एजेंसियों के माध्यम से होती रही है। अब जब स्टॉक का मिलान हो रहा है, तो ऐसे चौंकाने वाले और हास्यास्पद दावे सामने आ रहे हैं।

इस पूरे मामले ने न केवल विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि शराब दुकान संचालन में मौजूद अनियमितताओं को भी उजागर कर दिया है। अब देखना होगा कि इस चूहा-प्रकरण की जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "गजब: धनबाद में चूहों ने पी डाली 802 बोतल शराब, जांच में चौंकाने वाला खुलासा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel