रामदूत जनकल्याण ट्रस्ट और वर्णवाल शिक्षण संस्थान ने किया श्रद्धालुओं की..


प्रथम सोमवारी पर रामदूत जनकल्याण ट्रस्ट और वर्णवाल शिक्षण संस्थान ने किया श्रद्धालुओं की सेवा

प्रथम सोमवारी पर रामदूत जनकल्याण ट्रस्ट और वर्णवाल शिक्षण संस्थान ने किया श्रद्धालुओं की सेवा

साहिबगंज। सावन की पहली सोमवारी के पावन अवसर पर महादेवगंज स्थित श्रीराम चौकी रोड मंदिर परिसर में रामदूत जनकल्याण ट्रस्ट और वर्णवाल शिक्षण संस्थान की ओर से श्रद्धालुओं की सेवा की गई। बाबा धाम की यात्रा पर निकले कांवरियों और स्थानीय श्रद्धालुओं के बीच निःशुल्क फल, नींबू पानी और मीठा शरबत वितरित किया गया।

इस सेवा कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ-साथ वर्णवाल शिक्षण संस्थान के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए "बोल बम" के जयकारों से श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।

सेवा से सीखते हैं बच्चे दया और करुणा:
संस्थान के संचालक अनुराग राहुल ने सेवा कार्य पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में मानव सेवा की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा, "काँवरियों की सेवा से बच्चों में पीड़ा के प्रति संवेदनशीलता और दया का भाव उत्पन्न होता है, जो एक अच्छे नागरिक की पहचान है। चूंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, ऐसे संस्कार उनमें होना आवश्यक है।"

आस्था और सेवा का यह समन्वय पूरे दिन श्रद्धालुओं के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता रहा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "रामदूत जनकल्याण ट्रस्ट और वर्णवाल शिक्षण संस्थान ने किया श्रद्धालुओं की.."

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel