साहिबगंज में नवनियुक्त चौकीदारों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन


साहिबगंज में नवनियुक्त चौकीदारों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, तकनीकी दक्षता और मल्टीटास्किंग पर रहा जोर

साहिबगंज में नवनियुक्त चौकीदारों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, तकनीकी दक्षता और मल्टीटास्किंग पर रहा जोर

चौकीदारों को बताया गया “प्रशासन की आंख और कान”, सूचना तंत्र में सशक्त भूमिका के लिए किया गया प्रेरित


📍 साहिबगंज।

जिला मुख्यालय स्थित सिद्धो-कान्हू सभागार में जिला प्रशासन की ओर से नवनियुक्त चौकीदारों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सतीष चंद्रा ने की। इस कार्यशाला का उद्देश्य चौकीदारों की पारंपरिक भूमिका को विस्तार देते हुए उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष, जागरूक और मल्टीटास्किंग सहयोगी के रूप में विकसित करना रहा।


🛠️ तकनीकी कौशल और सूचना संकलन पर विशेष बल

कार्यशाला के दौरान चौकीदारों को प्रशासन की “आंख और कान” बताते हुए उन्हें:

  • सूचना संकलन,

  • कंप्यूटर संचालन,

  • योजना क्रियान्वयन,

  • और विधि व्यवस्था में सक्रिय भागीदारी

जैसे महत्त्वपूर्ण कार्यों में दक्ष होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वरीय पदाधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए चौकीदारों को जिम्मेदारियों के प्रति सजग और निष्ठावान रहने का संदेश दिया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में नवनियुक्त चौकीदारों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel