साहिबगंज कांग्रेस ने किया ऐलान, 6 अगस्त को 27% आरक्षण के समर्थन में राजभवन पर धरना


साहिबगंज कांग्रेस ने किया ऐलान, 6 अगस्त को 27% आरक्षण के समर्थन में राजभवन पर धरना

साहिबगंज: साहिबगंज जिला कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने घोषणा की है कि वह 6 अगस्त को रांची राजभवन के सामने विशाल धरना-प्रदर्शन करेगा। यह प्रदर्शन ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर होगा।

जिला ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि झारखंड विधानसभा द्वारा पारित 27% आरक्षण प्रस्ताव अब तक राज्यपाल के पास लंबित है और केंद्र सरकार को नहीं भेजा गया है। इस कारण ओबीसी वर्ग के लोग इस आरक्षण का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।


ओबीसी मोर्चा की प्रमुख बातें

  • राज्य में ओबीसी को 27% आरक्षण देने का प्रावधान है।

  • धरना-प्रदर्शन के माध्यम से राज्यपाल से केंद्र को प्रस्ताव भेजने की मांग की जाएगी।

  • साहिबगंज जिला कांग्रेस और ओबीसी मोर्चा के सैकड़ों सदस्य और कार्यकर्ता रांची जाएंगे।


कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना

पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनुकूल चन्द्र मिश्रा ने कहा कि

“झारखंड विधानसभा से पारित 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव अब तक राज्यपाल के पास अटका हुआ है, जिससे राज्य के ओबीसी वर्ग को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।”

प्रेस वार्ता में सरफराज आलम, उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष अली कुरैशी और अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज कांग्रेस ने किया ऐलान, 6 अगस्त को 27% आरक्षण के समर्थन में राजभवन पर धरना"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel