रेल की पटरी पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, टला बड़ा हादसा, 45 मिनट देर से खुली ट्रेन


रेल की पटरी पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, टला बड़ा हादसा, 45 मिनट देर से खुली ट्रेन

साहिबगंज (रविवार)
: मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक संख्या एलसी 2/C – T(SPL) पर एक ट्रैक्टर की ट्रॉली रेल पटरी पर पलट गई, जिससे मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को करीब 45 मिनट तक रोकना पड़ा। घटना सुबह 8:25 बजे की है, जब दक्षिण दिशा से आ रहे डस्ट लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली फाटक पर पलट गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

रेल यातायात रहा बाधित, यात्रियों को हुई परेशानी

इस दुर्घटना के कारण मिर्जाचौकी स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर रोकना पड़ा। ट्रॉली और मलबा पटरी से हटाए जाने तक यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ी।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

गेट मैन सिकंदर प्रसाद मंडल ने तत्काल स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा को सूचना दी। मौके पर पहुंचे आरपीएफ सहायक अवर निरीक्षक आर.के. तिवारी व टीम ने ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र कुमार यादव को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उसे साहिबगंज जेल भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

45 मिनट बाद सामान्य हुई रेल सेवा

रेलवे कर्मचारियों द्वारा तत्काल मलबा हटाने का कार्य किया गया, जिसके बाद रेल सेवा बहाल हो सकी। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि स्थिति को शीघ्र काबू में ले लिया गया और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to " रेल की पटरी पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, टला बड़ा हादसा, 45 मिनट देर से खुली ट्रेन"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel