चलती ट्रेन से मोबाइल झपटकर भागा चोर, बोनीडांगा में RPF ने किया गिरफ्तार


चलती ट्रेन से मोबाइल झपटकर भागा चोर, बोनीडांगा में RPF ने किया गिरफ्तार

बरहरवा (साहिबगंज)। मंगलवार को बरहरवा प्रखंड के बोनीडांगा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को बड़ी सफलता मिली, जब चलती ट्रेन से मोबाइल झपटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

📱 घटना का विवरण:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से एक संदिग्ध युवक एलसी गेट संख्या 65 के पास कूद गया। बोनीडांगा स्टेशन पर तैनात कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह ने इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार को दी।

सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक सुरेश पासवान और अजय कुमार हांसदा के साथ टीम मौके पर पहुँची। कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह की निगरानी में जैसे ही लाल शर्ट पहने युवक को चिह्नित किया गया, वह भागने लगा, लेकिन आरपीएफ टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

🧾 आरोपी की पहचान और बरामद सामान:

गिरफ्तार युवक ने अपनी पहचान शिवा चौधरी उर्फ भोला (27 वर्ष), निवासी गिरजामोड़, थाना इंग्लिश बाजार, जिला मालदा (पश्चिम बंगाल) के रूप में की। पूछताछ में उसने बताया कि वह मालदा से ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में सवार हुआ था और जैसे ही ट्रेन बोनीडांगा के पास धीमी हुई, उसने एक यात्री का मोबाइल छीनकर चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से:

  • एक Vivo V29 मोबाइल फोन

  • ₹1,000 नकद
    बरामद किया गया, जिसके संबंध में उसने चोरी की बात स्वीकार की।

📜 आगे की कार्रवाई:

आरपीएफ की टीम ने गवाहों की मौजूदगी में जब्त सामान के साथ आरोपी को आरपीएफ पोस्ट बरहरवा लाया। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शिवा चौधरी को जीआरपी बरहरवा को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया।


रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "चलती ट्रेन से मोबाइल झपटकर भागा चोर, बोनीडांगा में RPF ने किया गिरफ्तार"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel