गंगा में बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा, हिन्दू धर्म रक्षा मंच ने जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग


गंगा में बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा, हिन्दू धर्म रक्षा मंच ने जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग

साहिबगंज: गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। कारगिल दियारा, रामपुर दियारा, मुसहरी, गोपालपुर दियारा और गदाई दियारा सहित साहिबगंज सदर, नगर, राजमहल और उधवा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

कई गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं और लोगों के सामने जान-माल की सुरक्षा की चिंता गहरा गई है। हिन्दू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने जिला प्रशासन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुधन के लिए चारा, प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री,

नाव की व्यवस्था तथा कटावग्रस्त इलाकों में तत्काल कटावरोधी कार्य शुरू करने की मांग की है। मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने कहा कि स्थिति बेहद गंभीर है और प्रशासन को पशुधन चारा, शुद्ध पेयजल, जीवन रक्षक दवाइयां व नाव की पर्याप्त व्यवस्था करके लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

प्रशासन ने दावा किया है कि बाढ़ पर लगातार नजर रखी जा रही है और राहत कार्यों की तैयारी जारी है। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर जाएं और राहत शिविरों का लाभ उठाएं, हालांकि कई लोग अभी भी यह नहीं जानते कि राहत शिविर कहां स्थापित किए गए हैं


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "गंगा में बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा, हिन्दू धर्म रक्षा मंच ने जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel