SDM के औचक निरीक्षण में खुलासा, BAMS डिग्रीधारी डॉक्टर कर रही थीं बच्चेदानी का ऑपरेशन


SDM के औचक निरीक्षण में खुलासा, BAMS डिग्रीधारी डॉक्टर कर रही थीं बच्चेदानी का ऑपरेशन

गढ़वा: अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मझिआंव स्थित राधा कृष्ण हास्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि अस्पताल संचालक राजनीकांत वर्मा की पत्नी कविता कुमारी, जो बीएएमएस डिग्रीधारी हैं, खुद से महिलाओं की बच्चेदानी का ऑपरेशन और एनेस्थीसिया दे रही थीं।

निरीक्षण टीम को देखते ही एक व्यक्ति अस्पताल के पिछले रास्ते से खेतों की ओर भाग निकला। वहीं मौके पर आधा दर्जन से अधिक मरीज ऑपरेशन के बाद भर्ती पाए गए और दर्जनों लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

एक मरीज के स्वजन ने एसडीएम को बताया कि उनकी पत्नी का हिस्टेरेक्टॉमी (बच्चेदानी का ऑपरेशन) कुछ ही मिनट पहले किया गया है। पूछताछ में डॉक्टर कविता कुमारी ने स्वीकार किया कि वह अनुभव के आधार पर स्वयं ऑपरेशन और एनेस्थीसिया का कार्य करती हैं।

एसडीएम ने जब संचालक से पूछा कि किस अधिकार से बीएएमएस डिग्रीधारी इतने बड़े ऑपरेशन कर रही हैं, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
जांच में यह भी सामने आया कि डॉक्टर कविता कुमारी मेडिकल पर्चे पर अपने नाम के साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सा पदाधिकारी, झारखंड सरकार लिखती हैं। पूछे जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि वह मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त हैं, लेकिन उनकी मूल नियुक्ति की जानकारी नहीं दे सकीं।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "SDM के औचक निरीक्षण में खुलासा, BAMS डिग्रीधारी डॉक्टर कर रही थीं बच्चेदानी का ऑपरेशन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel