दुबौली शिव मंदिर में आज होगा हरि नाम कीर्तन और रुद्राभिषेक का समापन, भंडारे का भी आयोजन


दुबौली शिव मंदिर में आज होगा हरि नाम कीर्तन और रुद्राभिषेक का समापन, भंडारे का भी आयोजन

पीरपैंती: ग्राम दुबौली स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आज एक विशेष आध्यात्मिक आयोजन का समापन होने जा रहा है। झारखंड वेटरन्स इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष भूलन दुबे ने जानकारी दी कि इस अवसर पर 24 घंटे हरि नाम कीर्तन की पूर्णाहुति, संध्याकालीन रुद्राभिषेक और शिव श्रृंगार पूजा का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम आज दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होगा।

भूलन दुबे ने बताया कि शनिवार को आरंभ हुआ यह कीर्तन आयोजन 9 अगस्त की दोपहर तक चलेगा, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं सहित दूर-दराज़ से आए भक्तजन भाग ले रहे हैं। इस पुण्य अवसर पर विशेष भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने सभी श्रद्धालुजनों से अपील की है कि इस पावन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।

उन्होंने कहा –

"हरि नाम कीर्तन और रुद्राभिषेक जैसे अनुष्ठान भक्तों को गहन आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करते हैं। यह आयोजन भगवान की भक्ति में लीन होने का एक विशिष्ट अवसर है। आप सभी का हार्दिक स्वागत है – हम आपके आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "दुबौली शिव मंदिर में आज होगा हरि नाम कीर्तन और रुद्राभिषेक का समापन, भंडारे का भी आयोजन"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel