नगर थाना पुलिस ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, थाना प्रभारी ने फहराया तिरंगा


नगर थाना पुलिस ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, थाना प्रभारी ने फहराया तिरंगा

साहिबगंज: चौक बाजार स्थित नगर थाना परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता द्वारा झंडोत्तोलन के साथ हुई। इस दौरान थाना परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और पुलिसकर्मियों में देश के प्रति समर्पण का भाव देखने को मिला।

थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि “आजादी को बनाए रखने के लिए हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन करना जरूरी है।”

उन्होंने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा और न्याय की भावना को मजबूत करना भी है। उन्होंने ईमानदारी, निष्ठा और अनुशासन के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया।

अमित गुप्ता ने आगे कहा कि हमें यह आजादी बड़ी मुश्किल से मिली है, इसलिए हमें अपनी आदतों का गुलाम नहीं बनना चाहिए। देश की सुरक्षा और तरक्की के लिए हमें अच्छे कार्य करते हुए आगे बढ़ना होगा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "नगर थाना पुलिस ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, थाना प्रभारी ने फहराया तिरंगा"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel