पतंजलि योग समिति साहिबगंज ने योग व देशभक्ति के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
साहिबगंज: पतंजलि योग समिति, साहिबगंज द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और उत्साह के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया।
समिति के जिला प्रभारी सुबोध कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल देशभक्ति की भावना जगाने का अवसर ही नहीं, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों की याद भी दिलाता है। हर नागरिक का दायित्व है कि वह राष्ट्र की प्रगति और सुरक्षा में योगदान दे।
वहीं किसान समिति के अजीत कुमार ने कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर नहीं बनाता, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन को भी बढ़ावा देता है। कार्यक्रम के अंत में समिति के सदस्यों ने योग सत्र आयोजित किया, जिसमें लोगों को योग के लाभों के बारे में जागरूक किया गया।
यह आयोजन धोबी झरना स्थित योग भवन में किया गया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान प्रभारी दीपक कुमार, किसान प्रभारी अजीत कुमार, युवा प्रभारी मिथिलेश कुमार, प्रमोद शर्मा, राज किशोर स्वर्णकार, अजय कुमार, मुन्ना, सरोज पांडे सहित बड़ी संख्या में साधक उपस्थित थे।
0 Response to "पतंजलि योग समिति साहिबगंज ने योग व देशभक्ति के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस"
إرسال تعليق