राजमहल में “संगठन सृजन” कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी का विस्तार


राजमहल में “संगठन सृजन” कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी का विस्तार

राजमहल: पूर्वी जामनगर पंचायत के वरिष्ठूल्ला टोला गांव में “संगठन सृजन 2025” के तहत कांग्रेस पार्टी के विस्तार को लेकर बैठक आयोजित हुई। प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ठाकुर, महासचिव मोहम्मद सिफरन अख्तर, उपाध्यक्ष अजय मंडल और मंडल अध्यक्ष जुलकर हुसैन की मौजूदगी में सर्वसम्मति से हारुन शेख को अध्यक्ष, जबकि अजफरुल शेख और रिपेन मंडल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

बैठक में 9 महासचिव भी चुने गए — जिकरुद्दीन शेख, शाहजहां शेख, हुमायूं शेख, अनामुल शेख, रेजाउल शेख, अजय प्रामाणिक, अब्दुल रहमान, मोतालिब शेख और नाहिदा खातून। महासचिव सिफरन अख्तर ने बताया कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए गए हैं। कांग्रेस का उद्देश्य संगठन को मजबूत कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल में “संगठन सृजन” कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी का विस्तार"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel