साहिबगंज: शहर के 11 वार्डों से घटा बाढ़ का पानी, लौटने लगे लोग – गंदगी से संक्रमण का खतरा
साहिबगंज: गंगा का जलस्तर घटने के साथ नगर परिषद क्षेत्र के 11 वार्डों में पानी कम होने लगा है। दो दिनों में जलस्तर लगभग दो फीट नीचे चला गया है, जिससे प्रभावित लोग राहत की सांस ले रहे हैं। धर्मशाला, स्कूल और रिश्तेदारों के घरों में शरण लिए लोग अब धीरे-धीरे अपने घरों को लौट रहे हैं।
भरतिया कॉलोनी में 50 से अधिक घर जलमग्न
भरतिया कॉलोनी में करीब 50 घर और क्वार्टर पूरी तरह जलमग्न हो गए थे। अब पानी घटने के बाद लोग घर लौटकर सफाई कार्य में जुट गए हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ के बाद गंदगी से संक्रमण और महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
किन-किन इलाकों से घटा पानी
रसूलपुर दहला, नया टोला, हरीपुर, हबीबपुर, कमलटोला, चानन, कबूतरखोपी और पुरानी साहिबगंज के कई घरों से पानी निकल रहा है। वहीं, सदर प्रखंड के रामपुर दियारा, दुर्गा स्थान टोला, बड़ा रामपुर, छोटा रामपुर और हरप्रसाद दियारा समेत कई इलाके अब भी बाढ़ की चपेट में हैं।
गंगा का जलस्तर अब भी खतरे से ऊपर
गंगा का जलस्तर फिलहाल चेतावनी रेखा से एक मीटर ऊपर है। हबीबपुर मोहल्ले और आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी उतरने के बाद गंदगी फैल गई है। लोगों ने नगर परिषद से नालियों की सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की मांग की है, ताकि डायरिया और वायरल संक्रमण का खतरा न रहे।
0 Response to "साहिबगंज: शहर के 11 वार्डों से घटा बाढ़ का पानी, लौटने लगे लोग – गंदगी से संक्रमण का खतरा"
Post a Comment