साहिबगंज: संत जेवियर विद्यालय के पास मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस कर रही है पहचान


साहिबगंज: संत जेवियर विद्यालय के पास मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस कर रही है पहचान

साहिबगंज: गंगा नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को संत जेवियर विद्यालय के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी है।

पुलिस कर रही है पहचान की कोशिश

गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी के पास मृतक युवक के संबंध में जानकारी हो, तो तुरंत गंगा नदी थाना या जिला पुलिस से संपर्क करें।

मृतक का हुलिया

  • उम्र: लगभग 28-30 वर्ष

  • कद: लगभग 5 से साढ़े 5 फीट

  • परिधान: चेक रंग की लुंगी, सफेद हाफ बनियान और चेक बैंगनी-हरे रंग की फुल कमीज

आम जनता से अपील

पुलिस प्रशासन ने कहा है कि मृतक की पहचान कराने में सहयोग बेहद जरूरी है। किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज: संत जेवियर विद्यालय के पास मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस कर रही है पहचान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel