विश्व आदिवासी दिवस पर बड़ा गढ़ग्राम में भव्य सम्मान समारोह


विश्व आदिवासी दिवस पर बड़ा गढ़ग्राम में भव्य सम्मान समारोह, पारंपरिक रीति-रिवाजों और गीतों से हुई शुरुआत

विश्व आदिवासी दिवस पर बड़ा गढ़ग्राम में भव्य सम्मान समारोह, पारंपरिक रीति-रिवाजों और गीतों से हुई शुरुआत

बरहरवा (साहिबगंज) – बरहरवा प्रखंड के बटाईल पंचायत अंतर्गत बड़ा गढ़ग्राम में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी समाज की पारंपरिक रीति-रिवाजों और स्वागत गीत से हुई, जिसने माहौल को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया।

मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान और प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू ने अपने संबोधन में आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास, संघर्ष और विकास में उनकी अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति भारत की सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग है, जिसे आधुनिक समय में भी संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित एवं सक्रिय सदस्यों—गंगा बास्की, बाजुन बास्की, बैडक बास्की और लुखीमुनि हेंब्रम—को शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बरकत खान ने कहा, “आदिवासी समाज की मेहनत, ईमानदारी और एकजुटता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।” वहीं रंजीत टुडू ने आदिवासी दिवस को “अपनी जड़ों से जुड़ने और नई पीढ़ी को उनसे जोड़ने का अवसर” बताया।

समारोह में मो. सफातुलह, अश्वनी आनंद, नेहाल अख्तर, शरिक रब्बानी, समुद्री बास्की, जीसू किस्कू, शंभु रजक समेत बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और युवा मौजूद रहे, जिन्होंने इस सांस्कृतिक पर्व को यादगार बना दिया


रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "विश्व आदिवासी दिवस पर बड़ा गढ़ग्राम में भव्य सम्मान समारोह"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel