भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती आज, आदिवासी समाज भारत के भविष्य निर्माता: बजरंगी महतो
साहिबगंज : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती यानि “जनजातीय गौरव दिवस” के अवसर पर हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, उनके संघर्ष और आदिवासी समाज के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा केवल एक जननायक नहीं, बल्कि भारत की आत्मा में बसने वाले ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध आदिवासी समाज को एकजुट कर स्वतंत्रता का बिगुल फूंका। उनका संदेश ‘अबुआ दिसुम, अबुआ राज’ आज आत्मनिर्भर भारत की भावना से गहराई से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार देश में आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा और योगदान को राष्ट्रीय पहचान और गौरव प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ घोषित कर इतिहास में आदिवासी समाज की भूमिका को सम्मानपूर्वक स्थापित किया है।
प्रदेश महासचिव ने आगे कहा कि यह गर्व का विषय है कि आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर एक आदिवासी समाज से आई बेटी राष्ट्र की राष्ट्रपति के रूप में विराजमान हैं। यह भारत की लोकतांत्रिक भावना, सामाजिक समरसता और समावेशी विकास का प्रमाण है। आदिवासी समाज अब केवल लाभार्थी नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के साझेदार के रूप में उभर रहा है।

0 Response to "भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती आज, आदिवासी समाज भारत के भविष्य निर्माता: बजरंगी महतो"
Post a Comment