पॉलिटेक्निक कॉलेज साहिबगंज में बनाया गया 100 बेड क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर




साहिबगंज जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को देखते हुए अपनी तैयारी चाक-चौबंद करने में जुटा है, प्रशासन किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है.

जिला प्रशासन ने कोविड-19 से बचाव तथा रोकथाम ले लिए जिले में कोरोना सेंटर, क्वारंटाइन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर आदि का निर्माण किया है, जहां कोरोना संक्रमित मरीज़ों का इलाज किया जायेगा.

जिला के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 100 बेड क्षमतावाला कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जहां संदिग्ध कोरोनो संक्रमित मरीज़ों को आइसोलेशन में रखा जाने के साथ-साथ कोरोनो पॉजेटिव मरीज़ों को भी रखे जाने की व्यवस्था की गयी है.

यहां कुछ बेड से शुरुआत की गयी है, जो आनेवाले दिनों में बढ़ा दिये जायेंगे. अभी तक साहिबगंज जिले में कोई भी कोरोना का मामला प्रकाश में नहीं आया है, कोरोना के किसी भी प्रकार का मामला आने की पुष्टि होने का बाद या संदिग्ध मरीज़ों को भर्ती कर आवश्यक उपचार किया जायेगा.

उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि यहां जांच के बाद लाये जानेवाले मरीजों की अलग व्यवस्था की गयी है, जिसमें बेड को पूर्ण रूप से सैनिटाइज कर ढक कर रखा जायेगा. वहां उनके लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी. इस सेंटर में संदिग्ध मरीज़ों के रख-रखाव की भी व्यवस्था की जा रही है जिससे उन्हें आइसोलेशन में रखने में मदद मिलेगी.

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel