CBSE लॉकडाउन खत्म होने के चार दिन बाद कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा , परीक्षा की तारीख भी आएगी
Apr 23, 2020
Edit
नए टाइम टेबल को सी.बी.एस.ई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगी,सी.बी.एस.ई का कहना है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तरह अभी भी समय पर आ सकता है.
सी.बी.एस.ई बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन लॉकडाउन खत्म होने के चार दिन बाद शुरू करेगी, इसके साथ ही बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा के बचे हुए पेपरों की डेटशीट सी.बी.एस.ई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगी.
सी.बी.एस.ई का कहना है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तरह अभी भी समय पर आ सकता है,
सी.बी.एस.ई एग्जाम के कंट्रोलर डॉ. श्याम भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को इसके बारे में सीबीएसई के स्कूल प्रिंसिपलों से ऑनलाइन मीटिंग हुई हैं.
उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर हम एच.आर.डी मिनिस्ट्री से लगातार संपर्क में हैं, लॉकडाउन खुलने के बाद ही हम बचे हुए पेपर्स की परीक्षा के लिए नई डेटशीट जारी करेंगे, इस मीटिंग में देश भर से करीब 100 स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने हिस्सा लिया.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.