साहिबगंज नवोदय विद्यालय में आज 22 विधार्थी कोरंटाइन...
May 7, 2020
Edit
साहिबगंज: तेलंगाना के करीम नगर जवाहर नवोदय विद्यालय में फंसे साहिबगंज के 22 बच्चों को आज शाम साहिबगंज लाया गया, सभी विद्यार्थी को नवोदय स्कूल में रखा गया है, स्कूल में ही मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार की मौजूदगी में चिकित्सकों ने बच्चों की जांच की.
कुछ स्टूडेंट्स के सैंपल जांच के लिए धनबाद भी भेजे गए हैं जांच रिपोर्ट सामान्य होने के बाद सभी को उसके घर भेजा जाएगा फिलहाल सभी नवोदय स्कूल में ही रहेंगे। बता दें कि एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां के 22 विद्यार्थियों को करीमनगर नवोदय विद्यालय में भेजा गया था जबकि वहां के बच्चे यहां आए थे।
Breaking: 5 हजार से जयादा बीमार के साथ 7 की मौत
स्टूडेंट्स को 1 साल के लिए एक्सचेंज किया गया था मतलब के यहां के बच्चे एक साल तक तेलंगाना के करीम नगर जवाहर नवोदय विद्यालय में रहते और वहां के बच्चे साहिबगंज के नवोदय विद्यालय में 1 साल रहते।
इसी बीच लॉक डाउन होने के कारण सभी बच्चे फस गए रविवार की सुबह तेलंगाना के बच्चों को लेकर यहां से बस रवाना हुई थी उधर करीमनगर से यहां के बच्चे को लेकर बस भेजी गई। बीच रास्ते में उड़ीसा पड़ती है और उड़ीसा में मंगलवार को बसों की अदला-बदली कर दी गई.
Breaking: 28 प्रवासी मजदूरों को किया होम क्वारंटाइन
इसके बाद यहां से गई बस वापस बच्चों को लेकर साहिबगंज आ गई और तेलंगाना के बस वापस तेलंगाना के बच्चों को लेकर लौट गई। बता दे कि इनमें से 14 लड़के और 8 लड़कियां हैं, बच्चों के वापसी होने पर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एम. एस. हुसैन ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.