प्रवासी मजदूरों ने 14 दिन में छुट्टी नहीं होने पर क्या हंगामा...
May 30, 2020
Edit
साहिबगंज: साहिबगंज में महिला कॉलेज आईटीआई को क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया है जहाँ बहार से आये प्रवासी मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में घर से दूर रखा जा रहा है ताके कोरोना महामारी फैलने से रोका जाये.
महिला कॉलेज आई.टी.आई. में लोगों को रखा गया है, जो बाहर से आये हुवे है पर 14 दिन बित जाने के बाद भी नही छोड़ा जा रहा है, कारण पूछने पर बताया गया के रिपोर्ट आने के बाद ही छोड़ा जायेगा, कई लोग तो 25 दिनों से रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे थे हालाँकि 26वे दिन उनका रिपोर्ट आने पर उन्हें छोड़ दिया गया.
प्रवासी मजदुर इस बात को लेकर गुस्से में है के 14 दिन कह कर इतने दिन क्यू रखा जा रहा है, रिपोर्ट जल्दी क्यू नही आरहा है, जबकि बिहार वे अन्य राज्यों में 8 से 10 दिन में छोटा जा रहा है आखिर झारखण्ड में ऐसा वैवस्था क्यूँ नहीं है.
प्रवासी मजदूरों को यहाँ मिल रहे खाने को लेकर भी काफी नाराज़गी है, यहाँ रह रहे मजदूरों का कहना है के खाने की क्वालिटी बहोत ख़राब है उपर से खाना नाप कर दिया जाता है, जिसके कारण भर पेट खाना भी नहीं मिल रहा है.
सुबह नासते में हुई देरी के करण लोगों ने हंगामा क्या क्यूँ के नास्ता 11 बजे आया वो भी नासते में भुजा हुआ छुड़ा आया था, जिसके विरोध में किसी ने भी नास्ता नही लिया और जमकर हंगामा क्या.
बात साहिबगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी तक पहुची तो दुपहर 2 बजे क्वारंटाइन केंद मामले की जानकारी लेने पहुची तथा मजदूरों की परेसनियों को सुनने के बाद आश्वासन दिया गया के जल्दी ही रिपोर्ट आने के बाद सभी को छोड़ा जायेगा वे खाने की गुणवत्ता में सुधर की जाएगी.
दिल्ली से आये प्रवासी मजदुर मुन्ना से बात करने पर बताया के 15 दिन हो गये है और अभी तक रिपोर्ट का कोई पता नही, घर में छोटे बच्चे वे परिवार परेसान है, खाने के लिए राशन ख़तम हो गया है, सभी को मेरा इंतज़ार है के आने पर राशन का इन्तेजाम करे, घर में काम करने वाले अकेला मर्द हु.
मज्दुओं का कहना है की सरकार को 14 दिन में होम क्वारंटाइन कर देना चाहिए वैसे लोगों को जिनमें कोई लक्षण नहीं पाया गया है, रिपोर्ट आने पर उन्हें फ़ोन के माध्यम से सूचित किया जाये. सरकार को इस बात पर विचार करने की जरुरत है ताके नए लोग जो बहार से आये है उनके लिए क्वारंटाइन सेंटर्स में जगह खाली हो.
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.