असम का एक युवक रास्ता भटककर उधवा पहुंचा
May 30, 2020
Edit
उधवा/सहिबगंज: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में आम आदमी के साथ साथ व्यवसायी वर्ग के लोगों को भी परेशानी हुई है।
लॉकडाउन में बाहर फंसे लोगों के कामकाज बंद हो जाने से लोगों के समक्ष भूखमरी की नौबत आ गयी है।विभिन्न राज्यों में प्रवासी मजदूरों को सरकार की पहल से घर लाया जा रहा है।
वही प्रवासी मजदूरों का घर आने का शिलशिला अभी भी जारी है। लोग भिन्न भिन्न माध्यमों का सहारा लेकर घर लौट रहे है।इ सी क्रम में असम राज्य के एक युवक रास्ता भटककर उधवा पहुंच गया।
जानकारी के मुताबिक असम राज्य के गोलाघाट निवासी बबलू सिंह कुछ महीनों पूर्व मजदूरी करने हैदराबाद गया था। वही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लगाए लॉकडाउन में कामकाज ठप हो जाने से उक्त युवक पैदल ही चलकर हैदराबाद आ रहा था।
इसी बीच युवक रास्ता भूलकर प्रखंड के पियारपुर स्थित पांच सौ बीघा जल्ला पहुंच गया। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने उक्त बच्चे को परिजनों से मिलाने की कोशिश में लगे हुए है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें