साहिबगंज में पहला कोरोना पॉजिटिव निकला, सनिवार बीते रात पुष्टि...
May 31, 2020
Edit
अभी तक साहिबगंज गंगा नगरी झारखंड का एक मात्र जिला था जहाँ कोरोना के 1 भी मामला नहीं आया जबकि झारखंड के 24 में 23 जिलों में कोरोना ने अपना पांव पसार चुका था। पर अब साहिबगंज में कोरोना वायरस ने अपना पाँव पसार लिया है.
सनिवार को बीते रात साहिबगंज के 1 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. उपायुक्त वरुण रंजन ने पुष्टि की है कि साहिबगंज ज़िले में एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। ये जालंधर से आये हुए प्रवासी श्रमिक है जिनका कोरोना रिजल्ट पोजेटिव पाया गया है, जिसे मोहनपुर उधवा के कोरेंटिंन सेंटर में रखा गया था।
सनिवार बीते रत को पुरे झारखण्ड में 71 नए मामले आये है जो झारखण्ड के एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव का रिकॉर्ड है, जिसमे साहिबगंज जिला भी चपेट में आगया है एवं झारखण्ड में कुल पॉजिटिव की संख्यां 593 हो गई है.
बता दें कि कल ट्रू-नेट मशीन की जांच में 5 मरीज़ों को कोरोना पोजेटिव पाया गया था तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग कर 10 लोगो का सैंपल धनबाद भेजा गया था जिसमे पी.सी.आर. जांच के बाद वे सभी निगेटिव पाए गये है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें