साहिबगंज में अब कोरोना का संकट गहराता जा रहा है, 2 और पॉजिटिव मामले....


साहिबगंज में अब कोरोना का संकट गहराता जा रहा है, 2 और पॉजिटिव मामले....

देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले अब और दूसरी तरफ लॉकडाउन खुलने का निर्णय प्रशासन के लिए सर दर्द साबित होता दिख रहा है। रविवार को झारखंड के अलग-अलग जिले से 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई जिसमें साहिबगंज के 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गये है.

दोनों कोरोना संक्रमित में से एक सूरत से आया हुआ प्रवासी श्रमिक वे दूसरा प्रवासी श्रमिक हैदराबाद से लौट था। इन दोनों श्रमिकों को बरहरवा क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था। उपायुक्त श्री रंजन ने जानकारी दी है कि कोरोना रिज़ल्ट पोजेटिव आने के पश्चात दोनों श्रमिकों को राजमहल covid अस्पताल में शिफ़्ट कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वह दोनों कोरोना का मरीज़ एसिपमटोमेटिक है.

वहीं झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 614 हो गई है। जमशेदपुर से मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज में 9 क्‍वारंटाइन सेंटर में थे और एक टाटा अस्‍पताल में भर्ती था. लोहरदगा से मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज ने प्राइवेट लैब में अपनी जांच कराई थी जहां उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। 


Also readसाहिबगंज में पहला कोरोना पॉजिटिव निकला, सनिवार बीते रात पुष्टि...

 शनिवार रात 1 कॉरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अब लगातार दूसरे दिन 2 और पॉजिटिव मामले मिलने पर संकट गहराता जा रहा है तथा अब साहिबगंज ज़िले में कुल 3 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें

By: Nikhil

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel