हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के 24 सदस्यों को नमिता शर्मा द्वारा एप्रिशिएट कर सम्मानित...
Jun 1, 2020
Edit
हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के 24 सदस्यों को नमिता शर्मा द्वारा एप्रिशिएट कर सम्मानित
हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप द्वारा ग्रुप के 24 सदस्यों को जो शुरू से ही पूरे लगन और निष्ठा के साथ समाज के लिए काम कर रहे है और कॉरोना जैसी वैश्विक माहवारी के समय में भी गरीबों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने और भी विभिन्न कार्यों में लगे रहे है. उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ अप्रिसिएशन देकर सम्मानित किया गया।
इसमें जिला कुश्ती संघ की अध्यक्ष, श्रीमती नमिता शर्मा ने, सभी सदस्यों को प्रोत्साहित किया और सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट देकर सम्मनित किया। सम्मान समारोह पूर्ण रूप से दूरी बनाए रखते हुए और सतर्कता बनाए रखते हुए किया गया।
Also read: साहिबगंज में 2 और CORONA पॉजिटिव, कुल साहिबगंज में 3 पॉजिटिव....
सम्मानित किए लोगो में वे लोग शामिल थे जो अप्रत्यक्ष रूप से गरीबों की मदद के लिए हमेशा आगे रहे हैं और बिना किसी नाम के काम कर रहे है। हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप ऐसे कॉरॉना वॉरियर्स को और सभी स्वस्थ कर्मियों, जिला प्रशासन, सफाई कर्मी व अन्य लोग जो सेवा में लगे है उन्हें तहे दिल से धन्यवाद करता है।
सम्मानित किए गए सदस्यों में कुमार दीपांशु, अमृता तिवारी, अन्नपूर्णा कुमारी, हिमांशु अग्रवाल, मोहम्मद टीपू सुल्तान, शालिनी पटेल, केतन खंडेलवाल, प्रशांत रह, प्रियंका टिब्रेवल, मानवी नित्या, आस्था मिश्रा, गौरव सिंह, राहुल कुमार राम, सृष्टि कुमारी, तृषा शर्मा, रोषण कानोड़िया आदि सम्मिलित थे।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें