28 प्रवासी मजदूरों को किया होम क्वारंटाइन
May 7, 2020
Edit
उधवा/साहिबगंज: गुरुवार को 28 प्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटाइन में रखने की अनुमति दी गई। जानकारी के मुताबिक उड़ीसा से आए उधवा के 28 प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से मोहनपुर पंचायत के लालबथान में आईटीआई परिसर में बस के द्वारा लाया गया।
वही सभी प्रवासी मजदूर जोंका,इंग्लिश, उत्तर प्यारपुर व पतौड़ा के है। इस दौरान सभी प्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटाइन में रखने के लिए क्वारं टाइन प्रभारी पिनाकी घोष की देख रेख में भेजा गया।वही सभी मजदूरों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गयी
Breaking: 5 हजार से जयादा बीमार के साथ 7 की मौत
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.